राष्ट्रीय जनता दल की जिला कमेटी का किया गया विस्तार
गढ़वा : गुरुवार को स्थानीय राजद के जिला कार्यालय में जिला प्रभारी लक्ष्मण यादव की उपस्थिति में राजद के जिलाध्यक्ष जमीरूद्दीन अंसारी ने 71 सदसीय जिला कमेटी का विस्तार किया गया़
इसमें बुद्धन पाल को वरीय उपाध्यक्ष, रणबहादुर सिंह, रामअवतार पाल, सदर सलसहुद्दीन, मिथिलेश देव, भीखम चंद्रवंशी व डॉ एमएन सिद्दीकी को उपाध्यक्ष, सुरेश प्रसाद गुप्ता को प्रधान महासचिव, सुरेश विश्वकर्मा, मुरध्वज सिंह, डॉ एमएन खान, राम बदन राम, शाकिर खां एवं नवीन कुमार सिंह को महासचिव,गिरिवर तिवारी, माजिद सिद्दीकी, वैजनाथ यादव, नेजामुद्दीन, सुमेर तिवारी, रंजन चौबे, अब्दुल शकुर अंसारी, अनीस अंसारी, शमशाद अंसारी, सरिता देवी एवं बासुदेव यादव को सचिव, जलील खलीफा, सोयब खलीफा, बासुदेव प्रसाद निराला, अब्दुल खालिक कुरैशीरामदेव सिंह ख्रवार, पुरूषोतम प्रसाद,खुर्शीद आलम, पारसनाथ विश्वकर्मा, बालदेव मेहता, महेंद्र यादव एवं अशोक सिंह को उप सचिव, सुरेश केसरी को कोषाध्यक्ष एवं संजय कांस्यकार को प्रवक्ता तथा सूरज कुमार सिंह को युवा राजद का जिलाध्यक्ष सह प्रवक्ता बनाया गया है़ जबकि डॉ अलीहसन अंसारी को कार्यालय सचिव, अशोक कुमार गुप्ता,राजमणि प्रसाद कमलापुरी, अनिल चंद्रवंशी, बसंत केरकेट्टा, मुरारी तिवारी, राजकिशोर यादव व कमलेश उरांव को संगठन सचिव बनाया गया है़
वहीं कार्यसमिति में गायत्री देवी,विरझन राम,अशोक सिंह, समसुद्दीन अंसारी, कामेश्वर यादव, जब्बार अंसारी,रूप नारायण सिंह, शेख मंसूर खां, मो सलीम, दिलीप केरकेट्टा, कन्हाई भुइंया, रामदेनी उरांव, प्रेमचंद कच्छप, यासीन अंसारी, शंकर उरांव, बंशीधर यादव, अर्जुन ठाकुर, सज्जाद अंसारी एवं इम्तेयाज खां, नसरूद्दीन ख्लीफा,अख्तर अंसारी, सोनेलाल कुशवाहा एवं सत्यनारायण सिंह को रखा गया है़ इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जमीरूद्दीन अंसारी, सूरज कुमार सिंह, पलामू प्रभारी अब्दुल खालीद, सूर्यनारायण यादव, पारस यादव, डॉ एमएन सिद्दीकी, पारसनाथ विश्वकर्मा, अलीहसन अंसारी अन्य उपस्थित थे़
युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी : सूरज सिंह : युवा राजद के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर सूरज सिंह ने कहा कि राजद गरीबों, दलितो व अकलियतों की पार्टी है़ उन्हें युवा जिलाघ्यक्ष का दायित्व मिला है़ उनका प्रयास होगा अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी पार्टी को मजबूत बनाने में करे़ं