Advertisement
शौचालय निर्माण के लिए 150 आवेदन मिले
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद के वार्ड नंबर आठ में भारत स्वच्छ मिशन के तहत नगर परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शिविर का समापन किया गया़ इस मौके पर वार्ड पार्षद सत्यवती देवी ने नये लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए फॉर्म देकर किया गया़ इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे़ विदित हो को […]
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद के वार्ड नंबर आठ में भारत स्वच्छ मिशन के तहत नगर परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शिविर का समापन किया गया़ इस मौके पर वार्ड पार्षद सत्यवती देवी ने नये लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए फॉर्म देकर किया गया़ इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे़ विदित हो को गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सात वार्डों में तीन दिवसीय शिविर लगाया गया था, जिसमें वार्ड के वैसे लोगों को जिनके घर में शौचालय नहीं है उन्हें शौचालय देना था़ वार्ड नंबर आठ के प्रथमिक विद्यालय सहिजना में बुधवार को उक्त शिविर का समापन किया गया़
इस अवसर पर वार्ड पार्षद सत्यवती देवी ने कहा कि शिविर में लगभग 150 लोगों को शौचालय निर्माण के लिए आवेदन प्राप्त हुआ, उन सभी को शौचालय निर्माण के लिए फॉर्म का वितरण किया गया़ उन्होंने इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया कि पिछली बार उन्होंने अपने वार्ड से शौचालय निर्माण के लिए 65 आवेदन दी थी, जिसमें से मात्र 29 शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिली़ उसमें भी कई लाभुक जनवरी में ही शौचालय का निर्माण करा चुके है, लेकिन अब तक उन्हें दूसरी किस्त की राशि नहीं मिली है़
इससे लाभुको में निराशा व्याप्त है़ उन्होंने कहा कि जिस तरीके से शहर को खुले में शौच से मुक्त करने का अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, उस हिसाब से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है़ इस अवसर पर उपेंद्र कुशवाहा,विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार चौबे, निशा देवी,अखिलेश तिवारी,लाभुक शंभू दयाल तिवारी,आलोक दूबे, कुलदीप राम स्थानीय ग्रामीण मनोज सिन्हा, स्वयंसेवी संस्था के संतोष चौबे, इंदूभूषण मिश्रा,सुरेंद्र मिश्रा, रामाशीष सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement