17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन

संयोजिका व रसोइया संघ ने मानदेय बढ़ाने व सेवा स्थायीकरण की मांग की गढ़वा : बिहार प्रगतिशील मजदूर यूनियन के बैनर तले महिला संयोजिका व रसोइया संघ ने पांच सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. इसके पूर्व रंका मोड़ से समाहरणालय तक एक जुलूस निकाला गया. यूनियन के प्रमंडलीय अध्यक्ष शिवनारायण सिंह के […]

संयोजिका व रसोइया संघ ने मानदेय बढ़ाने व सेवा स्थायीकरण की मांग की
गढ़वा : बिहार प्रगतिशील मजदूर यूनियन के बैनर तले महिला संयोजिका व रसोइया संघ ने पांच सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. इसके पूर्व रंका मोड़ से समाहरणालय तक एक जुलूस निकाला गया. यूनियन के प्रमंडलीय अध्यक्ष शिवनारायण सिंह के नेतृत्व में निकाले गये जुलूस में शामिल महिलाओं ने मानदेय बढ़ोतरी बीमा कराने व सेवा स्थायीकरण से संबंधित नारे लगाये.
इस मौके पर शिवनारायण सिंह ने कहा कि हजारों महिलाओं को बंधुआ मजदूर की तरह सरकार 1000 रुपये महीना देकर गुलामी करा रही है. इतनी कम राशि में महीने भर की दो वक्त की रोटी भी जुटाना मुश्किल है. एक तरफ जहां महिला सशक्तिकरण की बात हो रही है, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं का शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि आठ अक्तूबर 2015 को इसी मांग को लेकर राजभवन व मुख्यमंत्री आवास के समक्ष धरना दिया गया था. लेकिन उस मामले पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
धरना के बाद उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गये मांग पत्र में संयोजिका व रसोइया को कम से कम 6000 रुपये मानदेय देने, जोखिम भरे कार्य में पांच लाख रुपये का जीवन बीमा कराने, संयोजिका व रसोइया की नियुक्ति स्थायी करने, प्रत्येक वर्ष कम से कम दो सेट पोशाक देने, प्रतिदिन स्नान व बरतन सफाई के लिए साबुन व डिटर्जेंट उपलब्ध कराने की मांग शामिल है. इस अवसर पर यूनियन के संगठन मंत्री नंदलाल प्रसाद मेहता, निर्मला देवी, कुसुम देवी, प्रतिमा देवी, दुलारी देवी, लालो देवी, रेणु देवी, प्रभा देवी, किरण देवी, बासमति देवी, अवध बिहारी सिंह, अजय सोनी अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें