28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4200 परिवारों का राशन कार्ड रद्द होगा

30 जून तक संपन्न लोग कार्ड सरेंडर नहीं करेंगे, तो दर्ज होगी प्राथमिकी गढ़वा : संपन्न लोगों द्वारा गलत तरीके से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड बनवाने की समीक्षा को लेकर समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में बैठक हुई. बैठक में पंचायत सेवक, जनसेवक व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने सर्वेक्षण के आधार पर 4200 […]

30 जून तक संपन्न लोग कार्ड सरेंडर नहीं करेंगे, तो दर्ज होगी प्राथमिकी
गढ़वा : संपन्न लोगों द्वारा गलत तरीके से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड बनवाने की समीक्षा को लेकर समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में बैठक हुई. बैठक में पंचायत सेवक, जनसेवक व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने सर्वेक्षण के आधार पर 4200 संपन्न कार्डधारी परिवारों की सूची सौंपी़ बैठक में इनका कार्ड रद्द करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिनियम से नाम काटने के निर्देश दिये गये़ बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी ने कहा कि वैसे लोग जिनके पास तीन कमरे का पक्का मकान है या चार पहिया वाहन है, उनका कार्ड रद्द कर देना है़
उन्होंने बताया कि जिले में 2.58 परिवारों का खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्ड बनाया गया है़ इनमें से करीब 10 हजार परिवारों का कार्ड रद्द करने लायक है़ उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 4200 परिवारों का कार्ड रद्द करने के निर्देश दिये गये हैं.
अगले शनिवार को होनेवाली बैठक में फिर से नये सर्वेक्षण की रिपोर्ट आने के बाद कुल मिला कर 10 हजार परिवारों का कार्ड रद्द किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि 30 जून तक कार्ड सरेंडर करने का समय दिया गया है़
यदि इसके बाद भी संपन्न लोग कार्ड सरेंडर नहीं करते हैं, तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़ इसके अलावा बैठक में 56 हजार कार्डधारियों को आधार कार्ड से जोड़ने के भी निर्देश दिये गये़ कहा गया कि इस महीने के बाद यदि सभी का राशन कार्ड आधार कार्ड से नहीं जोड़ा गया, तो डीलरों पर कार्रवाई होगी़ बैठक में नगरऊंटारी, गढ़वा के एसडीओ भी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें