नगरऊंटारी (गढ़वा) :अनुमंडल मुख्यालय स्थित आपूर्ति गोदाम में कम खाद्यान्न दिये जाने की शिकायत पर अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वैभव कुमार सिंह के गोदाम पर पहुंचते ही गोदाम मैनेजर राम प्रसाद सिंह ने कहा कि कोई क्या कर लेगा. गोदाम मैनेजर उस समय और उग्र दिखे, जब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह द्वारा गोदाम से आपूर्ति की गयी खाद्यान्न को तौलने पर खाद्यान्न कम मिलने की पुष्टि हो गयी.
गोदाम मैनेजर ने कहा कि यहां ऐसा ही होता है, सीअो आकर खाद्यान्न तौलवा लें, मैं डीसी को देख लूंगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने मैनेजर द्वारा कही गयी बात की जानकारी दूरभाष पर अंचलाधिकारी को दिया. अंचलाधिकारी के गोदाम पर पहुंचते ही मैनेजर के व्यवहार को देख वहां उपस्थित डीलर व मजदूर अवाक रह गये. उपस्थित लोगों ने भी कहा कि डीलर के साथ भी मैनेजर का व्यवहार अच्छा नहीं रहता है.
घटना के बाद गोदाम मैनेजर के व्यवहार से आहत प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने कहा कि जिले के उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर मैनेजर के कृत्यों से अवगत करायेंगे. उन्होंने कहा कि जब वे गोदाम पर पहुंचे तो मैनेजर द्वारा दुर्व्यवहार किया गया तथा देख लेने की धमकी दी गयी. उन्होंने कहा कि जब वे प्रखंड कृषि पदाधिकारी को गोदान पर भेजें, तब भी मैनेजर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. गोदाम मैनेजर राम प्रसाद सिंह ने एसडीअो को पत्र देकर गोदाम मैनेजर के पद से मुक्त करने की बात कही है.