24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम व प्रखंड कार्यालय घेरा

जदयू ने पांच सूत्री मांगों को लेकर रंका (गढ़वा) : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनता दल यू के तत्वावधान में बीपीएल परिवारों को अनाज दिलाने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर रंका प्रखंड कार्यालय व गोदाम का घेराव तथा प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामचंद्र […]

जदयू ने पांच सूत्री मांगों को लेकर

रंका (गढ़वा) : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनता दल यू के तत्वावधान में बीपीएल परिवारों को अनाज दिलाने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर रंका प्रखंड कार्यालय व गोदाम का घेराव तथा प्रदर्शन किया.

जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी व प्रदेश महासचिव बैजनाथ राम गोपी भी उपस्थित थे. इस मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री केसरी ने कहा कि 17 स्कोर बीपीएल होने के बाद जिले के जनप्रतिनिधियों में घबराहट पैदा हो गयी और साजिश करने लगे.

लेकिन वे लोग सभी का षडयंत्र नाकाम कर दिया. उन्होंने वर्तमान व पूर्व विधायक पर सामंती सोच होने का आरोप लगाया. बैजनाथ राम गोपी ने कहा कि राज्य के गठन के बाद से ही गरीबों के साथ धोखा हो रहा है. उनका अधिकार बिचौलिये का भेंट चढ़ रहा है.

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. लेकिन यहां के राज घराने के नेता व दौलतबंद जनप्रतिनिधि के कारण गरीब जनता का अनाज गोदाम में बंद कर रखा गया है.

उन्होंने कहा कि हर गरीब के घर तक अनाज पहुंचे, ऐसा जदयू का प्रयास है. इस आंदोलन से अधिकारी तिलमिला गये हैं और आनन-फानन में अनाज बांटने की तैयारी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि दो माह का 42 रुपये में 42 किलो अनाज गरीबों को मिलना चाहिए. श्री गुप्ता ने कहा कि राजतंत्र व धनतंत्र की राजनीति करनेवाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. प्रधान महासचिव अर्चना प्रकाश ने कहा कि महिलाओं का चूल्हा अनाज के बगैर नहीं जल रहा है और अनाज को गोदाम में बंद कर रखा गया है.

उन्होंने कहा कि अपने हक अधिकार के प्रति सजग हो, नहीं मिले तो छीनने का प्रयास करना चाहिए.

कार्यक्रम के अंत में डीसी के नाम पांच सूत्री मांग पत्र बीडीओ डॉ धनंजय को सौंपा गया. इस मौके पर बीडीओ डॉ धनंजय ने कहा कि शुक्रवार से जनता के बीच राशन का वितरण किया जायेगा. इस मौके पर संजय तिवारी, राजेंद्र प्रसाद केसरी, उमेश कश्यप, मो नेसार, अनिल चौहान, समरूल बीबी, अजय चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें