23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौहार्द्र बनाये रखने की अपील

रामनवमी के दिन जुम्मा होने से प्रशासन चौकस बरत रही है. अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही गयी. साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने को भी कहा गया. सभी स्वयंसेवकों की सूची भी जमा करने का निर्देश दिया गया. गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने रामनवमी को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की […]

रामनवमी के दिन जुम्मा होने से प्रशासन चौकस बरत रही है. अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही गयी. साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने को भी कहा गया. सभी स्वयंसेवकों की सूची भी जमा करने का निर्देश दिया गया.
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने रामनवमी को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की. बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में रामनवमी व जुम्मा एक ही दिन पड़ने पर दोनों समुदायों को शांति व्यवस्था बहाल रखने व सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की गयी. बैठक में अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व सौहार्द्र बनाये रखने को लेकर प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया.
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि गढ़वा जिले को यह गौरव प्राप्त है कि यहां दोनों धर्म के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों का यह दायित्व है कि वह शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम 06561-222265 संपर्क कर किसी भी तरह की सूचना दर्ज करायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलानेवालों व शांति भंग करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी अखाड़ावालों से आग्रह किया कि वे अपने स्वयंसेवकों की सूची संबंधित थाना में मोबाइल नंबर के साथ जमा करें, ताकि विषम परिस्थिति में उनका सहयोग लिया जा सकता है.
उपायुक्त ने रामनवमी के मौके पर पीने के पानी की व्यवस्था करने, सफाई कराने व सड़क के गड्डों को भरने के लिए संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिये. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि दोनों धर्म के लोग अपने-अपने समुदाय के असामाजिक तत्वों पर नजर रखें. उन्होंने कहा कि रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जायेगी. लेकिन इसमें आम लोगों को भी अपने दायित्वों का निवर्हन करना होगा. किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना तुरंत संबंधित थाने या मेरे व्यक्तिगत नंबर पर दें.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी असिम किस्पोट्टा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, गढ़वा नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी,गढ़वा विधायक प्रतिनिधि शशिमणि पांडेय, भवनाथपुर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी, ललित बैठा, भाजपा नेता मुरली श्याम सोनी, कंचन साहू, मो यासीन अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें