एसबीआइ पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक ने कहा
गढ़वा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी)गढ़वा में भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक राकेश शर्मा ने संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त सात लोगों के बीच पांच लाख रुपये का ऋण वितरण किया.
इस मौके पर मशरूम का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही समूह की महिलाओं के साथ बातचीत भी की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आरसेटी (रुरल सेल्फ इंप्लायमेंट ट्रेनिग इंस्टीच्यूट- आरएसइटीआइ) द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबन बनाने का कार्य काफी सराहनीय है.
उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद बैंक से मिले ऋण का इमानदारी से व्यवसाय को आगे बढ़ाने में लगायें. ऋण की राशि निजी इस्तेमाल में खर्च नहीं करें. श्री शर्मा ने कहा कि एसबीआइ देश की 200 वर्ष पुरानी बैंक है. 1806 में दूसरे नाम से इसकी स्थापना की गयी थी. इसके बेहतर कार्यो को देखते हुये 1955 में भारत सरकार ने मान्यता दी.
बैंक शुरुआती दौर में कृषि कार्य को बढ़ावा देने का कार्य करती थी. बाद में इसका विस्तार हुआ और व्यवसायी सहित लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला में एसबीआइ की 13 शाखा हैं. एसबीआइ के मार्गदर्शन में ही आरसेटी की स्थापना इस जिले में की गयी है. जो महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है. इस संस्थान द्वारा अबतक 507 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त सभी लोगों का बैंक से लिंकेज हो, तभी उन्हें ऋण की सुविधा मिल पायेगी. उन्होंने कहा कि गढ़वा में एसबीआइ द्वारा सात एटीएम का संचालन किया जा रहा है. जरूरत पड़ी तो और एटीएम खोला जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले में बैंक की सीडीओ रेट 33 प्रतिशत है.
इसे और बेहतर बना कर 40 प्रतिशत तक किया जायेगा. इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक एनसी पॉल,संस्थान के निदेशक कमल नयन, शाखा प्रबंधक रवीश सहाय, डीपी सिंह, टीपी सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, पुष्परंजन आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अग्रणी बैंक के प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक एनसी पॉल ने किया.