गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को गढ़वा शहर के दानरो नदी मिनी बस स्टैंड से लूटकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसका नाम राजू पासवान उर्फ कुंदन पासवान उर्फ कुणाल है.
वह पलामू जिला के विश्रामपुर निवासी नरेश पासवान का पुत्र है. इस संबंध में गढ़वा थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि राजू पासवान जनवरी महीने में रंका रोड स्थित अन्नराज घाटी से गढ़वा के संवेदक युगल किशोर चौबे से एक लाख लूटने की घटना में शामिल था. उन्होंने बताया कि राजू शुक्रवार को गढ़वा आया था.
इसकी सूचना पुलिस को मिल गयी थी. इसके बाद से पुलिस उसपर कड़ी नजर रख रही थी. वह जैसे ही दानरो नदी बस स्टैंड के पास पहुंचा, पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि संवेदक युगल किशोर चौबे से की गयी लूट के मामले में तीन अपराधियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें से एक आरिफ चुड़ीफरोस को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों अपराधी सोनू खां गिरोह के सदस्य हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि इन अपराधियों की योजना पीपरा कला बैंक को लूटना और झलुआ गांव में एक व्यक्ति की हत्या करना था. लेकिन इसको अंजाम देने से पूर्व ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर अपराधियों की उक्त योजना को विफल कर दिया है. प्रेसवार्ता में सअनि डीपी चौरसिया भी उपस्थित थे.