मझिआंव(गढ़वा) : पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सिबेसर चंद्रवंशी महाविद्यालय में राजद के पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक की. प्रखंड अध्यक्ष शकील अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्री चंद्रवंशी ने कहा कि दो जनवरी को कॉलेज परिसर में वनभोज का आयोजन किया गया है.
इसके लिए वे सभी कार्यकर्ता व बुद्धिजीवियों को आमंत्रित करते हैं. साथ ही नववर्ष की शुभकामना भी देते हैं. उन्होंने कहा कि राजद ही एक ऐसी पार्टी है, जो दबे, कुचले लोगों के हक व अधिकार के लिए लड़ती रही है. उन्होंने प्रखंड के सभी पंचायत व बूथ स्तर पर गठित कमेटी को ग्राम स्तर तक मोबाइल से जोड़ने पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि राजद के पास समर्पित कार्यकर्ताओं की एक बड़ी फौज है, जो न्याय के लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहती है. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में कई प्रखंड का निर्माण व कोयल नदी पर पुल निर्माण शुरू कराया. अब मझिआंव को अनुमंडल का दर्जा दिलाने का संकल्प लिया है.
इसे सभी के सहयोग से पूरा किया जायेगा. बैठक में कांडी, मझिआंव व बरडीहा के प्रखंड अध्यक्ष ललित बैठा, शौकत अली, सुरेंद्र सिंह, संजय सिंह, मुखदेव रवानी, उमाशंकर यादव, परीखा विश्वकर्मा, अशोक ठाकुर, शंभू चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे.