31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय नहीं मिलने पर हड़ताल की चेतावनी

राशन डीलरों की बैठक में लिया गया निर्णय खरौंधी(गढ़वा) : खरौंधी प्रखंड के सभी राशन डीलरों की बैठक गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया. बैठक में डोर स्टेप डिलेवरी के संवेदक द्वारा कंप्यूटर कांटा से तौल कर अनाज लेने व अनाज के साथ बोरा की बात करने के बाद ही अनाज दिये जाने […]

राशन डीलरों की बैठक में लिया गया निर्णय
खरौंधी(गढ़वा) : खरौंधी प्रखंड के सभी राशन डीलरों की बैठक गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया. बैठक में डोर स्टेप डिलेवरी के संवेदक द्वारा कंप्यूटर कांटा से तौल कर अनाज लेने व अनाज के साथ बोरा की बात करने के बाद ही अनाज दिये जाने पर चर्चा की गयी.
डीलरों का कहना था कि डोर टू स्टेप डिलेवरी के संवेदक द्वारा कंप्यूटर कांटा से न तौल कर डंडीवाले तराजू पर तौल कर राशन दुकान तक पहुंचाया जाता है. अनाज का लोडिंग-अनलोडिंग खर्च डीलरों को ही देना पड़ता है. बोरा का वजन अलग से देने का प्रावधान है, लेकिन अनाज के साथ ही बोरा को भी तौल दिया जाता है. डीलरों ने बैठक में निर्णय लेते हुए कहा कि उनकी दुकान पर संवेदक अनाज कंप्यूटर कांटा पर तौल कर दें, जिसमें बोरा का वजन अलग से मिलना चाहिए.
डीलरों ने कहा कि वे लोग राशन लेने भवनाथपुर नहीं जायेंगे और न ही लोडिंग-अनलोडिंग का किराया देंगे. ऐसा होगा तभी वे सरकार द्वारा निर्धारित दर व माप के साथ लाभुकों को अनाज, केरोसिन व चीनी देंगे. डीलरों ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था नहीं बनायी गयी, तो सभी डीलर सामूहिक हड़ताल पर चले जायेंगे.
बैठक के बाद डीलरों ने इस मामले से संबंधित एक आवेदन प्रमुख, बीडीओ व एमओ को दी. बैठक में शिव कुमार यादव, नरेश बैठा, सुशीला देपी, टिकेश्वर साह, रामवृक्ष शर्मा, संजय पासवान, धनवंति देवी सहित तीन दर्जन डीलर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें