आंदोलन करेगा हिंदू-मुसलिम सदभावना मंच
रंका (गढ़वा) : हिंदू-मुसलिम सद्भावना मंच चुतरु एवं दुधवल पंचायत की समस्याओं को दूर करने के लिए आंदोलन करेगा. क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए ही मंच का गठन किया गया है. यह बात मंच के संयोजक सह आजसू के केंद्रीय सदस्य प्रशांत ठाकुर ने कही.
एक पत्रकार वार्ता कर श्री ठाकुर ने कहा कि रंका प्रखंड के चुतरु एवं दुधवल पंचायत के लगभग 20 गांव को जोड़नेवाली बूढ़ापरास से बांदू तक सड़क का निर्माण आजादी के बाद से आजतक नहीं हुआ. इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता, तब तक मंच के बैनर तले आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आंदोलन के क्रम में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष मंच अनशन भी करेगा.
पत्रकार वार्ता में मंच के अध्यक्ष सुखदेव सिंह, उपाध्यक्ष मजहर अंसारी, सचिव वलीउल्लाह अंसारी, उप सचिव अखिलेश सोनी, उदय प्रजापति, सदर महमूद अंसारी, कोषाध्यक्ष डॉ रहबर अंसारी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.