30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से लाखों का नुकसान

आग लगने से लाखों का नुकसान घर में रखे तिलक के सभी सामन भी जल गयेईश्वर चंद्रवंशी ने सहायता दिलाने का आश्वासन दियामझिआंव(गढ़वा). मझिआंव थाना क्षेत्र के करूई गांव में सोमवार की रात बसंत सिंह के खपरैल घर में आग लग जाने से करीब दस लाख रुपये की संपति के नुकसान होने के अनुमान हैं. […]

आग लगने से लाखों का नुकसान घर में रखे तिलक के सभी सामन भी जल गयेईश्वर चंद्रवंशी ने सहायता दिलाने का आश्वासन दियामझिआंव(गढ़वा). मझिआंव थाना क्षेत्र के करूई गांव में सोमवार की रात बसंत सिंह के खपरैल घर में आग लग जाने से करीब दस लाख रुपये की संपति के नुकसान होने के अनुमान हैं. समाचार के अनुसार बसंत सिंह के घर में रात में ढिबरी जल रही थी. उसी से किसी तरह घर में आग लग गयी. आग लगातार घर के तीन कमरों में पकड़ लिया. जबतक आग पर काबू पाया जाता, तबतक घर का तीन कमरा और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. विदित हो कि वसंत सिंह की भतीजी की शादी 22 फरवरी होनी है. शादी की तिलक 17 फरवरी को जाना है. तिलक के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान जिसमें कूलर, गोदरेज आदि थे, उसे खरीदकर रखा हुआ था. साथ ही शादी के कपड़े भी रखे हुये थे. आगलगी की घटना में यह सब जलकर राख हो चुके हैं. आग लगने की सूचना दमकल विभाग गढ़वा को दी गयी. गढ़वा से करूई में दमकल पहुंचते-पहुंचते सुबह के छह बज गये थे. तब तक ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझा लिया गया था. जानकारी मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के पुत्र ईश्वर सागर चंद्रवंशी बसंत सिंह के घर पहुंचे. उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया और अपनी ओर से पांच हजार नकद की सहायता दी. उन्होंने ने दो इंदिरा आवास एवं सरकारी नियमों के अनुसार अन्य सभी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें