13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..युग नर्मिाण के कार्यों का वस्तिार होगा

..युग निर्माण के कार्यों का विस्तार होगामझिआंव में गायत्री शक्तिपीठ व विद्यालय निर्माण के लिए भूमि पूजन चंद्री में 51 डिसमिल भूमि पर बननी है शक्तिपीठ व संस्कार विद्यालय 7जीडब्ल्यूपीएच9 एवं 10- भूमि पूजन में भाग लेते लोग मझिआंव(गढ़वा). गायत्री परिवार मझिआंव प्रज्ञा मंडल के तत्वावधान में नगर पंचायत क्षेत्र के चंद्री में प्रस्तावित गायत्री […]

..युग निर्माण के कार्यों का विस्तार होगामझिआंव में गायत्री शक्तिपीठ व विद्यालय निर्माण के लिए भूमि पूजन चंद्री में 51 डिसमिल भूमि पर बननी है शक्तिपीठ व संस्कार विद्यालय 7जीडब्ल्यूपीएच9 एवं 10- भूमि पूजन में भाग लेते लोग मझिआंव(गढ़वा). गायत्री परिवार मझिआंव प्रज्ञा मंडल के तत्वावधान में नगर पंचायत क्षेत्र के चंद्री में प्रस्तावित गायत्री शक्तिपीठ सह संस्कार विद्यालय के निर्माण को लेकर सोमवार को भूमि पूजन किया गया. पुरोहित के रूप में प्रो सच्चिदानंद तिवारी ने भूमि पूजन का कार्य संपन्न कराया. इस मौके पर प्रखंड समन्वयक नागेंद्र सिंह एवं ऊषा सिंह ने मुख्य यजमान के रूप में भूमि का पूजन किया. विदित हो कि मझिअांव नगर पंचायत क्षेत्र में मुखलाल विश्वकर्मा द्वारा 51 डिसमिल भूमि गायत्री परिवार को दान में मिली है. भूमि दानदाता के बड़े भाई रामचंद्र विश्वकर्मा, रामप्रित विश्वकर्मा, पलामू उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह, गढ़वा के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी विश्वनाथ उपाध्याय आदि ने संयुक्त रूप से भगवा ध्वज स्थापित किया. साथ ही स्थानीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति में 11 लोगों ने नारियल फोड़ कर पूजन को संपन्न कराया. इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी केशव नारायण दास, गढ़वा जिला समन्वयक विनोद पाठक, सह समन्वयक दिलीप तिवारी, प्रचारक संतन मिश्रा, महिला मंडल की जिला प्रभारी शोभा पाठक, लीलावती तिवारी, सुनंदा दूबे, अनिता देवी, रंभा शुक्ला, नगरऊंटारी के अजीत चौबे, अनिल अग्रवाल, ललसू राम, बरडीहा से रामाशंकर सोनी, बाबूलाल साव, अरविंद कुमार, मझिअांव के टोली नायक रामविलास प्रसाद, शिव प्रसाद, शैलेंद्र प्रसाद, देवमुनि विश्वकर्मा, अशोक कमलापुरी, बंशी साव, रिंकी देवी, धर्मशीला देवी, प्रखंड महिला समन्वयक सुनीता चौरसिया, संतोषी देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस मौके पर सुरेश विश्वकर्मा ने मंदिर निर्माण के लिए 10 हजार रूपये नकद एवं मंदिर का एक भव्य गेट बनवाने की घोषणा की. इसके अलावा शिव प्रसाद ने 15 हजार, नागेंद्र सिंह ने 11 हजार सहित विभिन्न लोगों द्वारा करीब दो लाख रुपये दान की घोषणा हुई. इस मौके पर पलामू उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह ने भूमि दानदाता मुखलाल विश्वकर्मा एवं उनके परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस भूमि पर शक्तिपीठ के निर्माण सहित प्रज्ञा विस्तार केंद्र की स्थापना की जायेगी. इस केंद्र के माध्यम से आसपास के इलाके में युग निर्माण से संबंधित सारी गतिविधियां चलेंगी. इस मौके पर टोलीनायक प्रो सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि इस समय महाकाल की चेतना का प्रवाह चल रहा है. इस प्रवाह में सहयोग एवं समय दान करनेवाले समाज के लिये वंदनीय होंगे. साथ ही गुरूसत्ता का आशीर्वाद भी उन्हें प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि युग निर्माण का प्रवाह जो शुरू हुआ है, वह पूरा होकर रहेगा. उन्होंने जीवंत आत्माओं से इसमें भूमिका निभाने का आह्वान किया. इस मौके पर सुनील प्रसाद ने युग संगीत के माध्यम से लोगों को प्रभावित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें