गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गढ़वा प्रखंड के नवादा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी आशा देवी पति सुरेंद्र यादव ने बुधवार को आधा दर्जन गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
आशा देवी ने पंचायत के सुखबाना एवं केरवा में चुनावी जनसंपर्क के दौरान कहा कि उन्हें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. अगर वे जीतती हैं, तो पंचायत की तसवीर बदलने का हरसंभव प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि पंचायत में खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करायेंगी. बिजली के अधूरे काम को पूरा करायेंगी व शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में भी हरसंभव काम करने का प्रयास करेंगी. आशा देवी ने कहा कि पंचायत की जनता को साथ लेकर विकास की नयी इबारत गढ़ेगी. साथ ही सभी के मान व सम्मान के लिये काम करेंगी. उन्होंने कहा कि पांच साल पूर्व जब पंचायत की सरकारका गठन हुआ था, तो पंचायत के लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब उनके गांव का भी विकास होगा.
जिला मुख्यालय के करीब होने के बावजूद इस पंचायत का अपेक्षित विकास नहीं हो सका. वे जनता के भरोसे पर खरा उतरेंगी और पंचायत के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका निभायेंगी. उनके साथ जनसंपर्क में सुरेंद्र यादव, अर्जुन मेहता, भरत मेहता, उदय कुमार, विक्की कुमार, अनवर खान, देवनारायण राम, देवंती देवी, कुंती देवी, सरिता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.