22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र ही नये आवास में शफ्टि होंगे उपायुक्त(फोटो डीसी लगेगा )

शीघ्र ही नये आवास में शिफ्ट होंगे उपायुक्त(फोटो डीसी लगेगा ) 10 वर्ष से बन कर तैयार होने के बावजूद वीरान पड़ा था डीसी का नया आवास शहर से तीन किमी दूर कल्याणपुर में है डीसी, एसपी व पीडीजे का आवास24जीडब्ल्यूपीएच25- उपायुक्त का नया आवास जिसमें शिफ्ट होना है प्रतिनिधि, गढ़वा. उपायुक्त ए मुत्थु कुमार […]

शीघ्र ही नये आवास में शिफ्ट होंगे उपायुक्त(फोटो डीसी लगेगा ) 10 वर्ष से बन कर तैयार होने के बावजूद वीरान पड़ा था डीसी का नया आवास शहर से तीन किमी दूर कल्याणपुर में है डीसी, एसपी व पीडीजे का आवास24जीडब्ल्यूपीएच25- उपायुक्त का नया आवास जिसमें शिफ्ट होना है प्रतिनिधि, गढ़वा. उपायुक्त ए मुत्थु कुमार जल्द ही कल्याणपुर स्थित नये आवास में स्थानांतरित होनेवाले हैं. कल्याणपुर में उपायुक्त आवास झारखंड राज्य गठन के कुछ साल बाद ही बनकर तैयार हो चुका था. उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक व प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश का आवास भी वहीं पर बना हुआ है. पूर्व पुलिस अधीक्षक साकेत कुमार सिंह अपने कार्यकाल में ही पुराने आवास को छोड़ कर कल्याणपुर आवास में जा चुके थे. पिछले कुछ दिन पहले प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव भी नये आवास में जा चुके हैं. लेकिन तब से उपायुक्त आवास वीरान पड़ा हुआ था.करीब 28-28 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण विभाग द्वारा तीनों आवास का निर्माण कराया गया है. विदित हो कि उपायुक्त आवास अभी एसडीओ आवास में चल रहा है. गढ़वा जिला बनने के बाद से ही अनुमंडल पदाधिकारी के आवास में उपायुक्त रहते आ रहे हैं. बताया गया कि उपायुक्त के नये आवास में स्थानांतरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. उपायुक्त स्वयं भी कई बार उसका अवलोकन कर चुके हैं. इस क्रम में जहां कमियां महसूस हुयी, उन कमियों को उनके निर्देश पर ठीक किया जा रहा है. जाहिर है कि शहर से तीन किमी दूर स्थित उपायुक्त के कल्याणपुर में शिफ्ट होते ही गोपनीय कार्यालय भी वहीं स्थानांतरित हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें