राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बच्चे पुरस्कृतगढ़वा. स्थानीय ब्राइट फ्यूचर स्कूल के दो बच्चों ने आइटी टैलेंट सर्च प्रतियोगिता उड़ान में राज्य स्तर पर मुकाम हासिल किया है. इसमें सना नाज व रिजवान अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें पुरस्कृत किया. वहां से लौटने के बाद दोनों विद्यार्थियों को विद्यालय में भी एक समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के संरक्षक डॉ यासीन अंसारी उपस्थित थे. उन्होंने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस मौके पर अपने संबोधन में डॉ अंसारी ने कहा कि सना नाज एवं रिजवान ने पूरे राज्य में ब्राइट फ्यूचर स्कूल का नाम रोशन किया है. भविष्य में वे अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों के प्रयास की बदौलत ही यह संभव हो पाया है. इस मौके पर डीपीएससीसी के सचिव एमपी केसरी ने कहा कि आइटी टैलेंट सर्च जैसी परीक्षाएं बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम करती है. विद्यालय के निदेशक अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि वे इस उपलब्धि से काफी गौरान्वित हैं. इस मौके पर विद्यालय में बाल मेला का भी आयोजन किया गया.
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बच्चे पुरस्कृत
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बच्चे पुरस्कृतगढ़वा. स्थानीय ब्राइट फ्यूचर स्कूल के दो बच्चों ने आइटी टैलेंट सर्च प्रतियोगिता उड़ान में राज्य स्तर पर मुकाम हासिल किया है. इसमें सना नाज व रिजवान अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें पुरस्कृत किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement