गढ़वा : गढ़वा पुलिस दीपावली की रात शहर के कचहरी रोड स्थित मंगल भवन के समीप घर पर छापा मार कर जुआ खेल रहे 24 लोगों को पकड़ कर थाने ले आयी. इस दौरान पुलिस ने मौके से 1.39 लाख रुपये नकद व 13 मोटरसाइकिल भी जब्त किये.
सोमवार को पुलिस ने सभी लोगों को थाने से जमानत दे दी. इसके पूर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव से जुआ खेलते 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया व मौके से पुलिस ने 25 हजार रुपये नकद जब्त किये.
गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेज दिया गया. समाचार के अनुसार रविवार की रात 11 बजे मंगल भवन के समीप एक निजी घर पर छापा मारा. इसके बाद जुआ खेल रहे शहर के 24 सभ्रांत लोगों को मौके से गिरफ्तार कर थाने ले आयी. घटना की सूचना मिलते ही अहले सुबह चार बजे स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
इसके बाद पुन: आठ बजे विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी एवं पूर्व सांसद घूरन राम थाना पहुंचे. इसके पूर्व ही गिरफ्तार लोगों को थाने से ही बेल देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. सुबह नौ बजे तक सभी 24 लोगों को थाना से ही जमानत दे दी.
बताया गया कि जुआ खेलने की मामले की जानकारी किसी ने पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल को दी थी. उनके निर्देश पर मेराल थाना प्रभारी लीलेश्वर महतो व गढ़वा थाना प्रभारी अशोक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर छापामारी की.