दूषित पेयजलापूर्ति की खबर पर पेयजल आपूर्ति केंद्र पहुंचे एसडीओ राजीव रंजन. कार्यपालक अभियंता को एक सप्ताह में केंद्र पर पंजी को अपडेट रखने का दिया निर्देश.
गढ़वा. : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा शहर को दूषित पेयजलापूर्ति की खबर अखबार में प्रकाशित होने के बाद बुधवार को जिला प्रशासन हरकत में आया. अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने पेयजल आपूर्ति केंद्र पहुंच कर मामले की जांच की.
उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता नजरे इमाम से पेयजल आपूर्ति मामले में साफ–सफाई, दवा का प्रयोग, पंजी आदि की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि हर सप्ताह इंटेकवेल टैंक की सफाई को सुनिश्चित करें.
जांच के क्रम में उन्होंने कहा कि उन्होंने निर्देश दिया है कि केंद्र पर एक उपस्थित पंजी खोले, जिसमें पानी में मिलानेवाली दवा का स्टॉक, कर्मियों की उपस्थिति तथा साफ–सफाई से संबंधित मामले का रिकार्ड रखें. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के बाद वे पुन: जांच करेंगे.
उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर सरकारी व गैर सरकारी छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण कराया जायेगा. इस दौरान विभाग के पदाधिकारी यहां उपस्थित रहेंगे, जो बच्चों को दूषित पानी से बचाव संबंधी अन्य जानकारियां उपलब्ध करायेंगे. इस दौरान उन्होंने पंप हाउस, सैंप, आपूर्ति केंद्र व पानी साफ करने के लिए मिलनेवाली दवाओं का भी निरीक्षण किया.
पीएचइडी के इइ नजरे इमाम ने कहा कि दो टैंक बनाये गये हैं, जिनमें से बारी–बारी सफाई के बाद पेयजल की आपूर्ति की जाती है. साफ–सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है. इस मौके पर पीएचइडी के सहायक अभियंता राजमोहन सिंह, कनीय अभियंता सिकंदर प्रसाद, कर्मी शिवबली राम आदि उपस्थित थे.