अकाल क्षेत्र घोषित हो, नहीं तो आंदोलन : डॉ अनिल झाविमो नेता ने पलामू प्रमंडल को अकाल क्षेत्र घोषित करने व बिजली की समुचित व्यवस्था करने की मांग की 17जीडब्ल्यूपीएच 2-पत्रकार वार्ता करते अनिल साव गढ़वा. राज्य में भीषण अकाल की स्थिति से किसानों की हालत खराब है. बिजली की व्यवस्था पूरी तरह चरमरायी हुई है. लेकिन राज्य की भाजपा सरकार इन सब बातों से अनजान बनी हुई है. वे सरकार से मांग करते हैं कि राज्य को अकाल क्षेत्र घोषित करते हुए क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को सरकार दुरुस्त करें, नहीं तो आंदोलन किया जायेगा. उक्त बातें झाविमो नेता डॉ अनिल साव ने अपने आवास पर प्रभात खबर के साथ बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि राज्य में भीषण अकाल की स्थिति है और राज्य के कृषि मंत्री कहते हैं कि सुखाड़ की स्थिति नहीं है. किसान कर्ज में डूबे हुए हैं. नदी-तालब सूख चुके हैं. कर्ज लेकर किसानों द्वारा लगायी गयी फसल समाप्त हो चुकी है. ऐसे में सरकार के जिम्मेवार मंत्री का इस तरह का बयानबाजी किसानों के जले पर नमक छिड़कने के बराबर है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पलामू प्रमंडल को अकाल क्षेत्र घोषित नहीं किया गया, तो झाविमो किसानों के साथ मिल कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.
BREAKING NEWS
अकाल क्षेत्र घोषित हो, नहीं तो आंदोलन : डॉ अनिल
अकाल क्षेत्र घोषित हो, नहीं तो आंदोलन : डॉ अनिल झाविमो नेता ने पलामू प्रमंडल को अकाल क्षेत्र घोषित करने व बिजली की समुचित व्यवस्था करने की मांग की 17जीडब्ल्यूपीएच 2-पत्रकार वार्ता करते अनिल साव गढ़वा. राज्य में भीषण अकाल की स्थिति से किसानों की हालत खराब है. बिजली की व्यवस्था पूरी तरह चरमरायी हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement