रोशनी लौटाना पुनीत कार्य : राजीव भार्गव आरएमडी माइंस अस्पताल द्वारा नि:शुल्क मोतियाविंद ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ14जीडब्लूपीएच8-शिविर का उदघाटन करते डीजीएम राजीव भार्गव व अन्यप्रतिनिधि भवनाथपुर(गढ़वा) सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के टाउनशीप स्थित माइंस अस्पताल में पांच दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उदघाटन बुधवार को उप-महाप्रबंधक राजीव भार्गव ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से सेल के द्वारा मोतियोविंद का नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की आंखों की रोशनी लौटाना पुण्य का काम है. सेल प्रबंधन की सोच है कि पूरे नगरऊंटारी अनुमंडल क्षेत्र में मोतियोबिंद से लोगों को निजात दिलायी जाये. इसी निमित इस शिविर का आयोजन किया गया हैै. उन्होंने कहा कि यदि जनता का सहयोग इसी तरह मिलता रहा, तो एक दिन यह क्षेत्र मोतियोबिंद से पूरी तरह मुक्त हो जायेगा. उन्होंने कहा कि यह 12 वां शिविर है. अब तक 11 शिविर में आठ हजार लोगों के आंखों की रोशनी लौटायी गयी है. यह इस वित्तीय वर्ष का यह पहला शिविर है दूसरा शिविर 16 से आयोजित किया जायेगा. निदेशक चिकित्सा डॉ आरआर दत्ता ने कहा कि सेल के सहयोग तथा उपमहाप्रबंधक का प्रयास का परिणाम है यह शिविर. डॉ दत्ता ने कहा कि अभी तक सफलता पूर्वक शिविर का आयोजन होता रहा है. कार्यक्रम में सीआइएसएफ के कमांडेंट डीपीएस पटवाल , कार्मिक प्रबंधक गौरी शंकर सिंह ने भी विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय राम ने किया. मरीजों का ऑपरेशन जेपीएम रोटरी आई इंस्टीटयूट एंड रिसर्च सेंटर कटक के अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा किया जायेगा. इस मौके पर डॉ एसजे कुल्लू, कुमारी रेखा, आरसी पांडेय, अरूण सिंह, डीएन मिश्रा, नीलम सिंह, नंद दयाल मिश्रा आदि उपस्थित थे.
रोशनी लौटाना पुनीत कार्य : राजीव भार्गव
रोशनी लौटाना पुनीत कार्य : राजीव भार्गव आरएमडी माइंस अस्पताल द्वारा नि:शुल्क मोतियाविंद ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ14जीडब्लूपीएच8-शिविर का उदघाटन करते डीजीएम राजीव भार्गव व अन्यप्रतिनिधि भवनाथपुर(गढ़वा) सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के टाउनशीप स्थित माइंस अस्पताल में पांच दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उदघाटन बुधवार को उप-महाप्रबंधक राजीव भार्गव ने किया. इस मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement