23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में डॉक्टर की पत्नी की गोली मार कर हत्या

गढ़वा : मदरसा रोड निवासी दंत चिकित्सक डॉ एमएन खान की पत्नी सानिया सहनाज (33) की रविवार की रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी. सानिया घर में खाना बना रही थी, इसी दौरान उसके गले के पास गाेली दागी गयी. सदर अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. इस संबंध […]

गढ़वा : मदरसा रोड निवासी दंत चिकित्सक डॉ एमएन खान की पत्नी सानिया सहनाज (33) की रविवार की रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी. सानिया घर में खाना बना रही थी, इसी दौरान उसके गले के पास गाेली दागी गयी. सदर अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में डॉ एमएन खान ने अपने छोटे भाई आरजू खान पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं सानिया के भाई ने इस हत्या में डॉ खान की मां का हाथ होने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. पुलिस दोनों आवेदनों के आधार पर छानबीन कर रही है.

मां से अलग रहते थे चिकित्सकडॉ एमएन खान पत्नी और बच्चों के साथ कचहरी रोड स्थित अपने नये मकान में रहते थे. पर, घटना के दिन उनकी पत्नी मदरसा रोड स्थित सास के पास आयी थी. उसने पति को खाना बना कर लौटने की बात कही थी. इसी बीच यह घटना घटी. हत्या किसने की, जांच रही पुलिसगढ़वा के थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. शादी के बाद से सानिया की अपनी सास से नहीं पटती थी. वह पति के साथ अलग घर बना कर रह रही थी. रविवार को वह अपनी सास के पास आयी थी और यह घटना घट गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें