Advertisement
बाइक के 341 नकली प्लग बरामद
गढ़वा : बाइक के पार्ट्स बनानेवाली माइक्रो कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा डुप्लीकेट पार्ट्स बेचे जाने की शिकायत के बाद गढ़वा पुलिस ने विभिन्न दुकानों में छापामारी की. छापामारी के दौरान गढ़वा ऑटो पार्ट्स नामक प्रतिष्ठान से माइक्रो कंपनी का 294 नकली मोटरसाइकिल प्लग बरामद किया गया. इसके अलावा महेंद्र ऑटो स्पेयर्स प्रतिष्ठान से 47 नकली […]
गढ़वा : बाइक के पार्ट्स बनानेवाली माइक्रो कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा डुप्लीकेट पार्ट्स बेचे जाने की शिकायत के बाद गढ़वा पुलिस ने विभिन्न दुकानों में छापामारी की. छापामारी के दौरान गढ़वा ऑटो पार्ट्स नामक प्रतिष्ठान से माइक्रो कंपनी का 294 नकली मोटरसाइकिल प्लग बरामद किया गया.
इसके अलावा महेंद्र ऑटो स्पेयर्स प्रतिष्ठान से 47 नकली प्लग बरामद किया गया है. इस संबंध में कंपनी के प्रतिनिधि संजीत भोमिक ने बताया कि गढ़वा में नकली पार्ट्स बेचे जाने की शिकायत कंपनी को प्राप्त हुई थी. जिस पर उन्होंने कार्रवाई के लिए गढ़वा थाना को आवेदन दिया था. इसी आलोक में विभिन्न दुकानों में छापामारी अभियान चलाया गया.
थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि इसके लिए एएसआई केडी खान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है. जिसके बाद छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गढ़वा ऑटो पार्ट्स के प्रोपराइटर चितुर कुमार गुप्ता एवं महेंद्र ऑटो स्पेयर्स के महेंद्र कुमार से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement