रंका(गढ़वा). रंका प्रखंड के करीब एक दर्जन विद्यालयों में चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद हो गया है. संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकांे ने बीआरसी में आवेदन देकर चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद होने की सूचना दी है. जिन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है, उनमें उमवि सलैया, मवि दौनादाग, उमवि बीरबांध, उमवि पूरेगाड़ा, मवि विश्रामपुर, प्रावि होन्हेकला, उप्रावि सलैयादामर, उप्रावि अमरवादामर(खपरो), नव प्रावि कुसुम टोला होन्हेकला, नव प्रावि सिंगाकला व उप्रावि सिंगाखुर्द शामिल है. इसके अलावा भी कई विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद हो चुका है. इसका असर बच्चों की उपस्थिति पर पड़ रहा है.अप्रैल का चावल नहीं आया : बीइइओइस संबंध में पूछे जाने पर बीइइओ इशहाक अंसारी ने कहा कि विद्यालयों में मार्च 2015 तक का ही चावल उपलब्ध था. अप्रैल महीने का चावल आया ही नहीं है. यह स्थिति पूरे जिले की है.
अधिकांश विद्यालयों में एमडीएम बंद
रंका(गढ़वा). रंका प्रखंड के करीब एक दर्जन विद्यालयों में चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद हो गया है. संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकांे ने बीआरसी में आवेदन देकर चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद होने की सूचना दी है. जिन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है, उनमें उमवि सलैया, मवि दौनादाग, उमवि बीरबांध, उमवि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement