13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी राइफल के साथ युवक गिरफ्तार

गढ़वा : रमकंडा थाना क्षेत्र के रक्शी गांव निवासी बदरूद्दीन खां से 48 हजार रुपये निकालने के मामले का खुलासा कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में उसी गांव के प्रमोद यादव को एक देशी राइफल के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि 23 […]

गढ़वा : रमकंडा थाना क्षेत्र के रक्शी गांव निवासी बदरूद्दीन खां से 48 हजार रुपये निकालने के मामले का खुलासा कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में उसी गांव के प्रमोद यादव को एक देशी राइफल के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि 23 फरवरी को सात अपराधी बदरूद्दीन के घर पहुंचे थे और उससे रंगदारी मांगते हुए मारपीट किये.

इस दौरान बदरूद्दीन का एटीएम लूट लिया गया था. एटीएम लूटने के बाद सभी अपराधियों ने डालटेनगंज में एटीएम से 47500 रुपये निकाले थे. एटीएम के अंदर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से सभी अपराधियों की शिनाख्त हुई. इसके बाद छापामारी में प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि शेष छह अपराधियों की शिनाख्त कर ली गयी है. एसपी ने बताया कि जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

गौहेल बाबा की पूजा की गयी : डंडई(गढ़वा). स्थानीय देवीधाम पर ग्रामीणों ने परंपरागत रूप से गौहेल बाबा की पूजा की. बैगा सोना सिंह ने इस मौके पर पूजा-अर्चना किया. इस दौरान चार बकरे की बलि भी दी गयी. इस अवसर पर ग्रामीणों ने भजन-कीर्तन भी गाया गया. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण रामाशीष प्रसाद ने कहा कि इलाके में शांति व सुख के लिए प्रत्येक वर्ष गौहेल देवता की पूजा की जाती है. इस अवसर पर राजेश मेहता, रामदेव राम, जयगोविंद प्रसाद, राजेश प्रसाद, प्यारी सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें