22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टुंडी में हाथी ने युवक को पटक कर मार डाला

टुंडी : बौराये हाथी ने सोमवार की देर रात दुर्गारायडीह में मकई के खेत में बालेश्वर टुडू (25 वर्ष) को पटक कर मार डाला. मृतक रतनपुर निवासी सागर टुडू का पुत्र था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथियों के दल ने पिछले तीन दिनों से टुंडी, कमलपुर, गादी टुंडी, परसाटांड़, कोकराद में उत्पात मचा रखा है. सोमवार […]

टुंडी : बौराये हाथी ने सोमवार की देर रात दुर्गारायडीह में मकई के खेत में बालेश्वर टुडू (25 वर्ष) को पटक कर मार डाला. मृतक रतनपुर निवासी सागर टुडू का पुत्र था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथियों के दल ने पिछले तीन दिनों से टुंडी, कमलपुर, गादी टुंडी, परसाटांड़, कोकराद में उत्पात मचा रखा है.

सोमवार को रात के अंधेरे में एक हाथी बालेश्वर को अपनी सूड़ में लपेट कर ले गया और मकई के खेत में पटक कर उसकी जान ले ली. घटना की सूचना पाकर पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो, रेंजर राजेंद्र राम, वनपाल बी राम, सुशील वर्मा आदि पहुंचे. विधायक ने मृतक के परिजन को शीघ्र दो लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये और एक इंदिरा आवास देने की घोषणा की गयी. उसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

आखिर कहां जायें हाथी? : दर्जनों मशालची हाथियों को टुंडी से भगाने के लिए पिछले कई दिनों से प्रयासरत हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है. बताया जाता है कि हाथी ज्यों ही बराकर नदी के पास पहुंचते हैं, उस पार के ग्रामीण भी मशाल जला देते हैं. नतीजतन हाथी फिर वापस लौट जाते हैं.

हाथियों के पीछे अब तक लाखों रुपये खर्च किये जा चुके हैं, पर स्थायी समाधान नहीं निकल रहा है. हाथियों ने सैकड़ों एकड़ में लगे मकई की फसल को बरबाद कर दिया है. टुंडी में तीन लोगों की जान भी ले चुके हैं. झुंड फिलहाल संग्रामडीह के पास भलपहाड़ी में शरण लिये हुए है.

प्रतिशोध में ली जान! : ग्रामीणों को आशंका है कि हाथियों ने प्रतिशोध में युवक की जान ली है. पिछले दिनों में गोमो के समीप ट्रेन से कट कर एक हथिनी की मौत हो गयी थी. घटना के बाद दर्जनों हाथियों ने ट्रैक को घेर लिया था. कहा जा रहा है कि इसके बाद ही हाथियों का दल प्रतिशोध की आग में जल रहा है. दुर्गारायडीह की घटना इसी का परिणाम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें