गढ़वा : मझिआंव थाना के तलसबरिया गांव निवासी जहीर खां की पुत्री फरजाना खातून(22 वर्ष) को मंगलवार की सुबह 11 बजे गोली मार कर घायल कर दिया गया. उसे घायल अवस्था में मझिआंव रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया.
लेकिन उसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने गढ़वा के लिए रेफर कर दिया. समाचार के अनुसार फरजाना मंगलवार को स्नान करने के लिए आंगन में जा रही थी.
इसी दौरान घात लगा कर बैठे किसी अपराधी ने उसको गोली मार दी. गोली फरजाना के दायां कंधे में लगी है. संभावना है कि उसको बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया जायेगा. पुलिस घटना की सूचना के बाद मामले की छानबीन कर रही है.