Advertisement
युवाओं के भटकाव को रोकेगा संगीत
गढ़वा : युवाओं में बढ़ते नशा के प्रभाव व भटकाव को संगीत के माध्यम से रोका जा सकता है. समाज के प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से इस कार्य को आगे बढ़ाने के प्रयास की यह पहली कड़ी है. उक्त बातें सृजन कला मंच के अध्यक्ष डॉ पतंजलि केसरी व सचिव कृत्यानंद श्रीवास्तव ने मंगलम टेंट […]
गढ़वा : युवाओं में बढ़ते नशा के प्रभाव व भटकाव को संगीत के माध्यम से रोका जा सकता है. समाज के प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से इस कार्य को आगे बढ़ाने के प्रयास की यह पहली कड़ी है. उक्त बातें सृजन कला मंच के अध्यक्ष डॉ पतंजलि केसरी व सचिव कृत्यानंद श्रीवास्तव ने मंगलम टेंट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता कर कही.
उक्त लोगों ने कहा इसके लिये शहर के रामरक्षा मिश्र संगीत संस्थान को कला मंच गोद लेगा और संगीत में रुचि रखनेवाले गरीब बच्चों को नि:शुल्क संगीत की शिक्षा दी जायेगी. इस संस्थान से शिक्षा पानेवाले बच्चों को निबंधित प्रमाण पत्र दिया जायेगा. कहा कि इस संस्था का उद्देश्य नशे के शिकार युवाओं को नशा से होनेवाले नुकसान को बताना और संगीत के माध्यम से उन्हें अच्छे दिशा की ओर मोड़ना और नशामुक्त समाज का निर्माण करना है. डॉ केसरी व कृत्यानंद ने बताया कि आठ मार्च को मंच के माध्यम स्थानीय तारामंडपम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है.
इसमें इसमें वाराणसी, लखनऊ से आये कलाकारों द्वारा आकर्षक गीत- संगीत व नृत्य का आयोजन किया गया है. इसमें गायन के लिए वाराणसी के पंडित अशोक झा एव आरुणी मिश्र, एकल नृत्य वाराणसी के सोनाली सिंह व बॉबी, वायलन बीएचयू के शारदा प्रसन्ना, तबला एवं सोलो लखनऊ के पंडित रामनरेश मिश्र एवं होली श्रृंगारिका पंडित अशोक कुमार झा द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. प्रेस वार्ता में उपरोक्त लोगों के अलावा रितेश केसरी, दशाशंकर गुप्ता, भ्रात केसरी, प्रकाश शंकर, अमरदीप बैठा, पूनम कांस्यकार, दीपक कुमार, राकेश केसरी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement