गढ़वा: स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मेगा लोक अदालत के दूसरे दिन न्यायिक पदाधिकारियों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 17 मामलों का निष्पादन किया. साथ ही 18200 रुपये राजस्व की भी प्राप्ति हुई. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवनीत कुमार के निर्देश पर मेगा लोक अदालत के दूसरे दिन 10 बेंचों का गठन किया गया था.
इसमें बेंच संख्या सात में धारा 107 के छह मामले तथा धारा 188 के एक मामले व बेंच संख्या पांच में जीआर के पांच मामले, बेंच संख्या नौ में दूर संचार विभाग के पांच मामलों का निष्पादन किया गया. शेष बेंचों में एक भी मामलों का निष्पादन नहीं हो सका. मेगा लोक अदालत के संबंध में विधिक जागरूकता प्राधिकार सचिव केके शुक्ला ने बताया कि मेगा लोक अदालत में वादी अपने-अपने मामले को निष्पादन करा कर पैसा एवं समय दोनों की बचत कर सकते हैं.
लोक अदालत में मामले का निष्पादन करने में जिला जज शिवबचन यादव, यशवंत कुमार शाही, कमल नयन पांडेय, सीजेएम राशिकेश कुमार, एसडीजेएम नईम अंसारी, एसीजेएम अजीत कुमार सिंह, मंुशफ निशांत कुमार, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एसएस गिरि, अधिवक्ता ललित पांडेय, गोरखनाथ चौबे, जितेंद्र कुमार, दीपक सिन्हा, प्रभात कुमार चौबे,मंजू शुक्ला, परशुराम पांडेय, मिस फरोज, देवेंद्र प्रजापति सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे.