केतार(गढ़वा). केतार प्रखंड के मुकुंदरपुर पंचायत के मायर गांव में जनवितरण प्रणाली के डीलर के परिजनों व ग्रामीणों के बीच अनियमितता को लेकर मारपीट की खबर है. समाचार के अनुसार इंद्रदेव सिंह नामक बीपीएल कार्डधारी का राशन कार्ड कई महीनों से डीलर ने अपने पास रखा था. साथ ही खाद्यान्न भी नहीं दिया जा रहा था. शनिवार की सुबह अनाज लेने के लिए पहुंचे ग्रामीणों के साथ इंद्रदेव ने जब अपने कार्ड की मांग की, तो दोनों के बीच में तू तू-मैं मैं हुई. बाद में मारपीट होने की भी खबर मिली. डीलर जय अंबे स्वयं सहायता समूह के संचालक वीरेंद्र पासवान ने 10 लीटर केरोसिन पलट दिये जाने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और दोनों ओर से मारपीट हुई. इस मौके पर ग्रामीण इंद्रदेव सिंह, प्रेमन सिंह, राजेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, संजय सिंह, बालेश्वर सिंह, रूपी कुंवर, परमेश्वर सिंह, प्रेमसागर सिंह आदि ने कार्ड वापस करने की मांग की थी. इस संबंध में जब डीलर संचालक वीरेंद्र पासवान से पूछा गया, तो उसने बताया कि मामले को मिल-बैठ कर ग्रामीणों ने सुलझा लिया है. इधर ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक उन्हें कार्ड नहीं दिया जायेगा, तब तक वे अनाज का वितरण नहीं होने देंगे.
डीलर व ग्रामीणों के बीच मारपीट
केतार(गढ़वा). केतार प्रखंड के मुकुंदरपुर पंचायत के मायर गांव में जनवितरण प्रणाली के डीलर के परिजनों व ग्रामीणों के बीच अनियमितता को लेकर मारपीट की खबर है. समाचार के अनुसार इंद्रदेव सिंह नामक बीपीएल कार्डधारी का राशन कार्ड कई महीनों से डीलर ने अपने पास रखा था. साथ ही खाद्यान्न भी नहीं दिया जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement