22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतबहिनी झरना तीर्थस्थल पर 1000 गरीबों के बीच एसपी ने वस्त्र वितरण किया

कांडी(गढ़वा) :पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थस्थल में रविवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत 1000 गरीब व असहायों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया. वस्त्र वितरण के बाद पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी लोगों को भोजन कराया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सतबहिनी झरना तीर्थस्थल […]

कांडी(गढ़वा) :पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थस्थल में रविवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत 1000 गरीब व असहायों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया. वस्त्र वितरण के बाद पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी लोगों को भोजन कराया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सतबहिनी झरना तीर्थस्थल का विकास पर्यटन स्थल के रूप में किया जायेगा. इसमें पुलिस भी यथासंभव सहयोग करेगी. श्री झा ने कहा कि उनका तबादला भी हो जाये, तो भी इस स्थल के विकास के लिये वे प्रयत्नशील रहेंगे. एसपी ने कहा कि उग्रवाद समाप्त हो गया है, लेकिन टीपीसी के नाम पर अपराधी गिरोह पीसी वसूलने का काम यदा-कदा जगहों पर कर रहे हैं. ऐसे लोग विकास में बाधक बने हुए हैं.
जनता का सहयोग मिला तो शीघ्र ही इनका भी सफाया कर दिया जायेगा. इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, सार्जेट मेजर रवींद्र प्रसाद, पुलिस निरीक्षक परमानंद राम, मङिाआंव थाना प्रभारी निरंजन तिवारी, कांडी थाना प्रभारी दिवाकर मंडल, शिबू सोरेन, गणोश्वर सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें