30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1360 प्रधानाध्यापकों की वेतन निकासी पर रोक

* मामला विद्यालय में पोशाक नहीं वितरण करने का* कोषागार पदाधिकारी को अवगत कराया गयागढ़वा : जिले के सभी 1360 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह ने बच्चों के बीच अबतक पोशाक वितरण नहीं किये जाने अथवा उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र […]

* मामला विद्यालय में पोशाक नहीं वितरण करने का
* कोषागार पदाधिकारी को अवगत कराया गया
गढ़वा : जिले के सभी 1360 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह ने बच्चों के बीच अबतक पोशाक वितरण नहीं किये जाने अथवा उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराये जाने के आरोप में यह कार्रवाई की है. डीएसइ के उक्त आदेश से कोषागार पदाधिकारी को अवगत कराया गया है.

इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि 19 अप्रैल तक सभी संबंधित शिक्षकों को पोशाक वितरण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अब तक यह नहीं किया गया. कोषागार पदाधिकारी को सूचित किया गया है कि जब तक सीआरपी, बीआरपी, बीपीओ व बीइइओ द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तब तक अप्रैल महीने के वेतन भुगतान नहीं किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा संबंधित पारा शिक्षक के मानदेय भुगतान पर भी रोक लगा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें