बड़गड़(गढ़वा): डालटनगंज-भंडरिया विस से झाविमो प्रत्याशी आलोक चौरसिया की जीत पर बुधवार को यहां विजय जुलूस निकाला गया. प्रखंड के बोडरी, परसवार, टेहरी, बड़गड़ आदि में विजय जुलूस के माध्यम से झाविमो कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी व्यक्त की.
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि आलोक चौरसिया जीतने के बाद इस क्षेत्र का विकास करेंगे.
आलोक चौरसिया युवा एवं जुझारू नेता हैं. इस मौके पर सिलास मिंज, आशीष कुमार, मनोज कुमार सोनी, जीतन कुमार, गोपाल सिंह, राहुल सिंह, महेंद्र पनिका, अक्षय पनिका, सुनील किस्पोता, हरिदास गुप्ता, उमेश यादव, एस तिर्की सहित कई लोग उपस्थित थे.