if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव आज

पूर्वाह्न 11 बजे से तीन बजे तक होगा मतदानविभिन्न पदों के लिए 23 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में गढ़वा. जिला अधिवक्ता संघ गढ़वा का द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार को अधिवक्ता संघ भवन में संपन्न होगा. चुनाव पूर्वाह्न 11 बजे से शाम तीन बजे तक होगा. इस दौरान अध्यक्ष, सचिव सहित संघ के विभिन्न पदों के लिए […]

पूर्वाह्न 11 बजे से तीन बजे तक होगा मतदानविभिन्न पदों के लिए 23 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में गढ़वा. जिला अधिवक्ता संघ गढ़वा का द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार को अधिवक्ता संघ भवन में संपन्न होगा. चुनाव पूर्वाह्न 11 बजे से शाम तीन बजे तक होगा. इस दौरान अध्यक्ष, सचिव सहित संघ के विभिन्न पदों के लिए मतदान संपन्न होगा. यद्यपि मतों की गिनती व चुनाव परिणाम की घोषणा 20 दिसंबर को की जायेगी. शुक्रवार को होनेवाले चुनाव को लेकर प्रत्याशी सहित संघ के सदस्यों में आज काफी सरगरमी रही. विदित हो कि संघ के सभी पदों को मिला कर कुल 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें अध्यक्ष पद के लिये अलख निरंजन चौबे, नरेंद्र कुमार पांडेय व हरिनारायण धरदुबे, सचिव पद के लिए सुरेश नारायण दुबे, पेतरूस मिंज व भृगुनाथ चौबे तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए कुश कुमार सिंह, गरीबुल्लाह अंसारी व सच्चिदानंद दुबे अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इसके अलावा उपाध्यक्ष-1, 2 और 3, संयुक्त सचिव-1, 2 व 3 के लिए भी उम्मीदवार खड़े हैं. गुरुवार को अधिवक्ता संघ भवन में सभी प्रत्याशी ने अपने-अपने लिए सदस्यों से वोट मांगते देखे गये. चुनाव को संपन्न कराने के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी उपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सतीश कुमार मिश्र, धर्मेंद्र मिश्र, मुकेश तिवारी व परवेज शाहिद सहित पांच सदस्यीय समिति बनायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें