पशुओं की मौत का सिलसिला लगा हुआ हैकेतार(गढ़वा). केतार प्रखंड के बीजडीह गांव में पिछले पांच दिन से मवेशी मौत के शिकार हो जा रहे हैं. कुछ देर पहले तक मवेशी खाते-पीते हैं, इसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो जाती है. देखते ही देखते वे दम तोड़ देते हैं. अभी तक इस गांव में करीब एक दर्जन से ऊपर पशुओं की मौत हो गयी है. इनमें दुलार पासवान के चार भैंस, मुंशी चंद्रवंशी की एक गाय, सीताराम चंद्रवंशी व रामलाल पासवान की एक-एक भैंस की मौत हो चुकी है. इस तरह से पशुओं की मौत होने से पशुपालकों में भय व्याप्त हो गया है. उनका कहना है कि पशुपालन विभाग की तरफ से अभी तक कोई भी पशु चिकित्सक इस गांव में नहीं आया है. उन्होंने कहा कि यदि तत्काल इस पर रोकथाम नहीं किया गया, तो अन्य कई पशुओं की भी इसी तरह मौत हो जायेगी, जो आगे चल कर महामारी का रूप ले सकती है. इस संबंध में पशु चिकित्सक सत्यवेंदु गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें मालूम हुआ है कि पशुओं की मौत हो रही है. इसमें पशुओं को सांस लेने में परेशानी, बुखार होना और गला में फोड़ उठ जाने से ऐसा हो रहा है. उन्होंने पशुपालकों को आश्वस्त किया है कि वे आसपास के पारा पशु चिकित्सक से मिल कर पशुओं का इलाज शुरू करायें. आगे की तैयारी के लिए वे गांव में आयेंगे.
BREAKING NEWS
अज्ञात बीमारी से दर्जनों पशुओं की मौत
पशुओं की मौत का सिलसिला लगा हुआ हैकेतार(गढ़वा). केतार प्रखंड के बीजडीह गांव में पिछले पांच दिन से मवेशी मौत के शिकार हो जा रहे हैं. कुछ देर पहले तक मवेशी खाते-पीते हैं, इसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो जाती है. देखते ही देखते वे दम तोड़ देते हैं. अभी तक इस गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement