गढ़वा : गढ़वा जिले में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है. बूथ लूटने का प्रयास करनेवालों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये हैं. सोमवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुधांशु भूषण बरवार ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है.
जिले के सभी बूथों पर सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि बीते लोकसभा चुनाव में 61 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार कम से कम 65 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है. रंका, मझिआंव एवं नगरऊंटारी में एक-एक बड़े मेडिकल वाहन तैनात किये गये हैं, ताकि आपात स्थिति में ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़े.
इसके अलावे हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध रहेंगे. जिससे गंभीर रूप से घायलों को अपोलो एवं रिम्स ले जाया जायेगा. उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों को दवा का पैकेट भी उपलब्ध कराया गया है.