23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….पारा शिक्षकों की सेवा का काई मोल नहीं : गिरिनाथ

गढ़वा. झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ के बैनर तले रविवार को पारा शिक्षकों के भविष्य व भूमिका विषय पर सेमिनार सह सम्मेलन का आयोजन किया गया. स्थानीय रामासाहू आर्युवैदिक उवि में आयोजित इस कार्यक्रम में पारा शिक्षकों ने गिरिनाथ कमेटी की अनुशंसा को लागू करने की मांग रखी. इसमें सेवा स्थायी करने व वेतमान […]

गढ़वा. झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ के बैनर तले रविवार को पारा शिक्षकों के भविष्य व भूमिका विषय पर सेमिनार सह सम्मेलन का आयोजन किया गया. स्थानीय रामासाहू आर्युवैदिक उवि में आयोजित इस कार्यक्रम में पारा शिक्षकों ने गिरिनाथ कमेटी की अनुशंसा को लागू करने की मांग रखी. इसमें सेवा स्थायी करने व वेतमान निर्धारण की मांग मुख्य रूप से शामिल है. कार्यक्रम का उदघाटन राजद प्रदेश अध्यक्ष सह गिरिनाथ कमेटी के अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार व सामुदायिक पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शमीम जावेद ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दशरथ ठाकुर ने की. इस मौके पर गिरिनाथ सिंह ने कहा कि सेवा का कार्य कर रहे पारा शिक्षकों को उचित मानदेय व अन्य सुविधाएं अवश्य मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की सेवा का कोई मोल नहीं है. डीएसइ अरविंद कुमार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पारा शिक्षकों की बहाली के 10 वर्ष बाद भी उनकी सेवा नियमावली नहीं बन सकी है. इसके पूर्व शिक्षक नेताआंे ने कहा कि महंगाई के इस दौर में सिर्फ परिवार के भोजन पर 10080 रुपये खर्च हैं. लेकिन भोजन के लायक राशि भी पारा शिक्षकों को नहीं दी जाती. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष शंभू चंद्रवंशी, द्वारिकानाथ पांडेय, गोविंद सिंह, अशर्फी राम, संजय तिवारी, धमेंद्र पाल, घनश्याम ठाकुर, प्रदीप सिंह, जयप्रकाश ठाकुर, भीखम चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें