23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकार उत्सव में भाग लेंगी 1000 महिलाएं

मुख्य सचिव ने उपायुक्त के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग गढ़वा. मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने बुधवार को महिला अधिकार उत्सव के आयोजन की तैयारी को लेकर उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. झारनेट कं ट्रोल रूम में आयोजित वीडियो कांफ्रंेसिंग में 20 अक्तूबर को महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से रांची में 1000 […]

मुख्य सचिव ने उपायुक्त के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग गढ़वा. मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने बुधवार को महिला अधिकार उत्सव के आयोजन की तैयारी को लेकर उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. झारनेट कं ट्रोल रूम में आयोजित वीडियो कांफ्रंेसिंग में 20 अक्तूबर को महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से रांची में 1000 महिलाओं की गढ़वा जिले से उपस्थिति कराने के निर्देश दिये. उपरोक्त महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक करेंगे. इधर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है. गढ़वा जिले से 20 बस रांची जाने के लिए रिजर्व कराये गये हैं. साथ ही इनमें टीम लीडर के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी फिलवियुस बाखला, डीसीएलआर गढ़वा सुधीर कुमार गुप्ता व नगरऊंटारी मोहित मुक्ति मंजर, कार्यपालक दंडाधिकारी गढ़वा सुषमा नीलम सोरेंग व नगरऊंटारी दिवाकर प्रसाद चंद्रीका द्विवेदी तथा जिला कल्याण पदाधिकारी जनार्दन राम को रखा गया है. पूरे कार्यक्रम की मॉनीटरिंग उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद करेंगे. रांची के कार्यक्रम में जाने के लिये जिले के 1395 महिला पंचायत प्रतिनिधियों, 1300 सेविका, 1221 सहायिका तथा 60 महिला शिक्षिकाओं को निमंत्रण दिया गया है. लेकिन बाद में इनमें से 1000 का चयन किया जायेगा. सभी वाहनों में दो-दो महिला कांस्टेबल तथा चार एएनएम व एक चिकित्सक के साथ एंबुलेंस मौजूद रहेगा. बताया गया कि मुख्यमंत्री के साथ होनेवाली इस बैठक में महिलाओं को सभी क्षेत्रों में 50 प्रतिशत आरक्षण से संबंधित बिंदुओं पर जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें