अनुश्रवण समिति में लिए गये निर्णय की सांसद ने दी जानकारीगढ़वा. मंगलवार को संपन्न हुई निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक की जानकारी देते हुए सांसद वीडी राम ने कहा कि बैठक में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जिले में 110 ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा कूप वितरण में सभी प्रखंडों का ख्याल रखने व उनमें समानता लाने के लिए भी निर्देशित किया गया है, क्योंकि कई ऐसे प्रखंड हैं, जहां ज्यादा तथा कुछ में नाममात्र के ही कूप आवंटित हुए हैं. उन्होंने बताया कि इंदिरा आवास योजना की सूची वर्ष में एक बार तैयार करने तथा उसे वेबसाइट पर लोड करने व पंचायत भवन पर इसकी सूचना लिखित रूप से स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया है. इससे ग्रामीण यह जान पायेंगे कि सूची में उनका नाम है या नहीं. सांसद श्री राम ने बताया कि जन-धन योजना के तहत खाता खोलने के नाम पर 100 से 200 रुपये लिए जाने की शिकायत मिलने पर उन्होंने इसके लिए बैंक अधिकारियों को चेतावनी दी है. उन्होंने बताया कि बैठक में ऐसी जानकारी आयी कि दाह संस्कार के लिए भी लकड़ी लेने जंगल जानेवालों पर वन विभाग कार्रवाई कर रही है. इसके लिए डीएफओ को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई न किया जाये. इसके अलावा शहरी जलापूर्ति योजना को जल्द पूर्ण करने, बिना पीडब्ल्यूडी कोड के किसी संवेदक को काम आवंटित नहीं करने, एनजीओ चयन में पूरे नियम का पालन करने आदि पर भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
2…समान रूप से मिलेगा कूप का आवंटन
अनुश्रवण समिति में लिए गये निर्णय की सांसद ने दी जानकारीगढ़वा. मंगलवार को संपन्न हुई निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक की जानकारी देते हुए सांसद वीडी राम ने कहा कि बैठक में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जिले में 110 ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा कूप वितरण में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement