धुरकी (गढ़वा) : गढ़वा का धुरकी प्रखंड मलेरिया जोन के रूप में चिह्न्ति है. बरसात शुरू होते ही प्रखंड में मलेरिया व डायरिया का प्रकोप शुरू हो जाता है. मलेरिया से बचाव के लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को बरसात से पूर्व छिड़काव करने के लिए डीडीटी भेजा जाता है.
मगर डीडीटी उपलब्ध होने के बावजूद प्रखंड में इसका छिड़काव नहीं हो रहा है. कुछ को छोड़ शेष डीडीटी का बोरा धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यथावत पड़ा हुआ है. डीडीटी का छिड़काव नहीं होने से प्रखंड में पुन: मलेरिया फैलने का खतरा बना हुआ है.
– अनूप जायसवाल –