गढ़वा : केतार थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीया नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने वाले मुराद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को दिये बयान में उसने नाबालिग को दिल्ली में भगाकर ले जाने व यौन शोषण करने की बात स्वीकार कर ली है. विदित हो कि मुराद अली ने नाबालिग लड़की को 17 अक्तूबर से 25 नवंबर 2019 तक दिल्ली में अपने साथ रखा था.
सीडब्ल्यूसी को दिये अपने बयान में नाबालिग ने कहा था कि मुराद अली ने उसका यौन शोषण करने के साथ ही उसका धर्मांतरण भी करा दिया था. उसके साथ हमेशा शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा. इस बीच दिल्ली में रहने के दौरान नाबालिग गर्भवती हो गयी थी. 27 नवंबर को वह मुराद अली के घर पहुंची थी. लेकिन मुराद अली ने उससे विवाह करने से इनकार कर दिया था.
इस मामले में सीडब्ल्यूसी ने संज्ञान में लेते हुए 29 नवंबर को नाबालिग की मेडिकल जांच करायी थी. इसके बाद मुराद अली के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस मुराद को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी कर रही थी. लेकिन वह फरार चल रहा था. गुरुवार को उसे गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.