गढ़वा : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिये झारखंड में भी एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनायें. गुरुवार को गढ़वा पहुंचे सुदेश वर्मा ने यहां चुनाव कार्यालय महाराजा पैलेस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
इसके पूर्व उन्होंने पिछले पांच साल का गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड जारी किया़ श्री वर्मा ने कहा कि मोदी के पास विकास का विजन है़ उसे वे धरती पर उतार रहे है. साल 2014 एवं 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान जनता का जो जनादेश मिला, वह मोदी के नाम पर मिला है.
उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल से लिए गये विकास के विजन को झारखंड में भी लागू किया गया है़ यहां सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य पिछले पांच सालों में किये गये है. उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने का मामला हो, तीन तलाक का मामला हो या राममंदिर का, देश में कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई.
मोदीजी ने इस प्रकार के कड़े फैसले लिये और देश व समाज को मजबूती प्रदान की है़ इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार ने कहा कि झारखंड में चोरों का गठबंधन हुआ है़ इस गठबंधन में शामिल सभी दल के मुखिया भ्रष्टाचार व अन्य अपराधिक मामलों में आरोपी है़ं उन्होंने कहा कि झारखंड में निश्चित रूप से वे 65 पार करेंगे़ इस अवसर पर जिला प्रवक्ता अंजनी तिवारी, भाजपा नेता मुरलीश्याम सोनी, अरविंद धरदूबे, मुरलीश्याम तिवारी आदि उपस्थित थे.