श्रीबंशीधर नगर : सबसे बड़ी शक्ति मतदाता के पास है. मतदाता ही तय करेंगे कि राज्य में कैसी सरकार हो बिहार की तर्ज पर झारखंड में जगह दीजिये, विकास दिखेगा. उक्त बातें बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड के तत्वावधान में गोसाईंबाग में आयोजित किसान हित जन सदभावना यात्रा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने बिहार सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच, उनकी नीति से ही बिहार का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि जनता की भावनाओं के अनुरूप योजना बनाने वाली सरकार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति बदहाल है. उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं को लगातार ठग रही है,जबकि बिहार में चार लाख से अधिक पारा शिक्षकों को वेतनमान दिया जा रहा है.
यहां तो मात्र 65 हजार पर शिक्षक ही है. उन्होंने कहा कि यदि झारखंड में जदयू की सरकार बनी, तो बिहार के तर्ज पर झारखंड का विकास होगा. पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं को उनका हक मिलेगा. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू की नेत्री शकुंतला जायसवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. उन्होंने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क,बिजली,पानी की स्थिति बदहाल है.
विकास के नाम पर लूट मची है. उन्होंने कहा कि जब तक राजा, महाराजाओ की सरकार रहेगी यहां की जनता चैन से नही रह पायेगी. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार का काम आदिवासी, मूलवासी को आपस मे लड़ाकर बाहरियों को बसाना है. सभा को अनवर अंसारी,डॉ पतंजलि केशरी ,झालको के पूर्व चेयरमैन सह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिराज अहमद, बैजनाथ राम गोपी, सहित अन्य ने संबोधित किया. इस मौके पर शमीम अंसारी, कृष्णानंद मिश्रा, यशवंत सिंह, रांची महानगर के अध्यक्ष संजय सिन्हा, प्रदेश सचिव शम्भू दुबे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिराज अहमद ने तथा संचालन माणिक राय ने किया.