पर्यावरण परिवार ने बालिका उवि में पौधरोपण किया
गढ़वा : मंगलवार को बालिका उच्च विद्यालय के परिसर में पर्यावरण परिवार ने 15 छायादार वृक्ष करंज एवं फार्म्स माल्टा का पौधरोपण और लगभग 200 गेंदा व मुरगा का फूल लगाया गया. इस मौके पर पर्यावरण परिवार ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर इसकी शुरुआत की. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य रेयाज अहमद सिहत पूरा पर्यावरण परिवार उपस्थित था.
उल्लेखनीय है कि इस स्कूल को गढ़वा की पूर्व डीसी डॉ नेहा अरोड़ा ने गोद लिया था और लगभग डेढ़ महीने विद्यालय में बच्चियों को पढ़ायी थी. विद्यालय के प्राचार्य रेयाज अहमद ने पर्यावरण परिवार टीम को अपने विद्यालय में पौधारोपण के लिए आमंत्रित किया था.
पौधरोपण के पश्चात बच्चियों को पेड़ गोद दिलाया गया. जिन जिन बच्चियों ने गोद लिया, उनकी जिम्मेदारी बनती है कि उस पौधा को नित्य रूप से पानी देना और देखभाल कर संरक्षित करना होगा. इस अवसर पर पर्यावरण परिवार के अध्यक्ष डॉ.पातंजलि कुमार केशरी ने कहा कि पर्यावरण परिवार की टीम ने स्कूलों में पौधरोपण की शुरुआत बालिका उच्च विद्यालय से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेजों में जो पौधरोपण बच्चे से करायेंगे, उस पौधे को बच्चे को अडॉप्ट करवायेंगे. जो बच्चे पेड़ को गोद लेंगे, सारी जिम्मेदारी उनकी होगी.
साथ ही उस पेड़ से उस बच्चे का नाम भी जुड़ जायेगा. मौके पर प्राचार्य रेयाज अहमद, पर्यावरण परिवार के संयोजक कृत्यानंद श्रीवास्तव, भरत केशरी, प्रकाश शंकर गुप्ता, वार्ड पार्षद बंधु राम, शिक्षक उमेश राम, सुनीता कच्छप, रानी कुमारी, सुनीता कुमारी सिंह, प्रतिभा कुमारी, अनामिका कुमारी, निरंजन कुमार पाठक, सोनामिका कुमारी, उर्मिला कुंवर, छात्रा रोकिया रेयाज, तबसुम परवीन, बुशरा नाज़, नेहा कुमारी, मनीता कुमारी व अन्य छात्रा उपस्थित थी.