गढ़वा : बहुजन समाज पार्टी के गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक सुंदर गार्डेन झलुआ गढ़वा में हुई. बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संजय गौतम ने की तथा संचालन विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र साव ने किया. इस मौके पर जोन इंचार्ज सुमेश्वर सिंह, सुनील कुमार गौतम, सरोज कुमार पासवान उपस्थित थे. बैठक में गढ़वा विधानसभा कमेटी का पुनर्गठन किया गया़ जिलाध्यक्ष संजय गौतम ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है.
कार्यकर्ता बूथ एवं सेक्टर कमेटी को मजबूत करे़ं परिणाम बसपा के पक्ष में होगा़ विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र साव ने कहा कि बसपा सर्वजन के कल्याण में विश्वास करती है़ मौके पर जिला महासचिव सुनेश्वर राम, डालटनगंज विधानसभा प्रभारी भूपेंद्र चौधरी, रामाशीष राम, विद्या राम, भागीरथी सिंह, जिला सचिव साकिब खान, नंद कुमार मेहता, सुदीप सुमन, पंचानंद विश्वकर्मा, राजकुमार साह, माइकल जेडी, कुंदन चंद्रवंशी, लखन राम, अभिषेक कुमार, छोटेलाल राम, अजय पासवान संत राम, ज्ञानी राम, शैलेशचंद्र प्रकाश, अशर्फी राम, अभय कुमार, अभिषेक कुमार, चंद्रदेव राम, गोपाल चौधरी, मनोज चंद्रवंशी,रणजीत कुमार, लखन राम आदि उपस्थित थे.