गढ़वा : आइएमए के जिला इकाई के पदाधिकारियों ने सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को एक मांग पत्र देकर सदर अस्पताल में ड्यूटी पत्र में आइएमए ने कहा है कि चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार के साथ भाजपा के कथित नेता ने अभद्रता की. ऐसा होना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
मांगपत्र में कहा है कि चिकित्सकों के बीच ऐसी घटना को लेकर दुख तथा रोष है. गढ़वा जिला जहां पूर्व से ही चिकित्सकों की कमी है. वहां कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सक पर कर्तव्य समयावधि के दौरान, ऐसा होने से असुरक्षा का भाव उत्पन्न होता है. ऐसा ना हो कि भविष्य में गढ़वा जिला चिकित्सक विहीन हो जाये.
चिकित्सकों ने कहा कि प्रतिष्ठित पार्टी के नेता द्वारा इस प्रकार किया जाना अशोभनीय है. आइएमए गढ़वा इस घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता है और अनुरोध करता है कि इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जाये. साथ ही कार्य कर रहे चिकित्सकों के लिए भयमुक्त व सुरक्षित वातावरण की व्यवस्था की जाये.