गढ़वा : गढ़वा-रेहला मार्ग पर ऑटो चालकों से रंगदारी मांगने व जबरन रोकने की शिकायत के बाद एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने गुरुवार को संदिग्धों को गिरफ्तार किया है .
एसडीपीओ व अन्य पुलिसकर्मी सादे कपड़े में एक ऑटो पर बैठकर रेहला जाने के लिए पहुंचे, इसी दौरान उन्हें ऑटो चालकों को रोकते व जबरदस्ती करते कुछ लोग दिखे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और थाना लेकर चले आये. गढ़वा थाना में उनसे पूछताछ की जा रही थी. पुलिस को शिकायत मिली थी कि गढ़वा से रेहला (गढ़वा रोड जंक्शन) जाने के दौरान असमाजिक तत्व ऑटो चालकों को रोकते हुए पहले अपने ऑटो को भेजते हैं तथा अन्य ऑटो चालकों से वसूली भी करते है़.