धरना का नेतृत्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी कर रहे थे
गढ़वा : झाविमो की गढ़वा जिला इकाई द्वारा सोमवार को सात सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय पर धरना दिया गया. धरना में पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. धरना के पश्चात उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र भेजा गया. इसमें अर्जुन मुंडा सरकार पर 113 किमी की तीन सड़क बिना निविदा के ही देने, पर्यटन विकास के नाम पर 400 करोड़ रुपये की भारी वित्तीय गड़बड़ी करने, सिकिदरी हाइड्रल प्रोजेक्ट के जीर्णोद्धार के नाम 21 करोड़ रुपये की लूट मुंडा सरकार द्वारा करने, बिजली संचरण का काम 1600 करोड़ रुपये का बिना निविदा कराने आदि के समुचित जांच कर राज्यपाल से कार्रवाई की मांग की गयी है.
इस मौके पर कार्यकर्ताओं व आम लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री तिवारी ने कहा कि पूर्व की भाजपानीत गंठबंधन की सरकार ने अरबों रुपये के घोटाले किये हैं, जिसके कारण राज्य का विकास होने के बजाय मुख्यमंत्री सहित चंद नेताओं की जेबें भरी, जबकि आम लोग विकास से वंचित रह गये. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में भी मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री एवं अधिकारियों में लूटने की होड़ मची हुई है. आम जनता समस्याओं से त्रस्त है.
केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही आम लोगों के बुरे दिन शुरू हो गये हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों से वर्तमान सरकार को उखाड़ फें कने व भ्रष्ट नेता तथा अधिकारियों के खिलाफ जांच करा कर उन्हें जेल भेजवाने के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया. सभा में जिलाध्यक्ष मो साकिर अंसारी, विनोद चंद्रवंशी, संजय कुमार सिन्हा, विवेकानंद तिवारी, के दारनाथ प्रजापति, राजेश्वर बैठा, नशीमुद्दीन अंसारी सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर खुर्शीद आलम, रामाकांत तिवारी, रत्नेश्वर ठाकुर, रामजन्म विश्वकर्मा, रामसेवक विश्वकर्मा, विजय तिवारी, लालबहादुर सिंह, नरेश सिंह, विजयकांत तिवारी, अजय तिवारी, बंधु यादव, सहारे हुसैन, ग्यासुद्दीन खां, केदारनाथ पांडेय, अरविंद धरदुबे, मो रशीद खां, मो रबे अख्तर खां, तनवीर आलम खां आदि उपस्थित थे.