केतार : केतार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय केतार, प्राथमिक विद्यालय पालनगर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकुंदपुर,नव प्रथमिक विद्यालय मायर, नव प्राथमिक विद्यालय पंचफेडी, मध्य विद्यालय ताली का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन, नामांकन आदि कार्यों का जायजा लिया.
इस दौरान बीइइओ ने उक्त विद्यालयों में ज्ञान सेतु, शौचालय, रैंप, साफ-सफाई तथा एमडीएम का भी जांच किया. साथ ही उन्होंने गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ एमडीएम में हरी सब्जी देने की बात कही़ उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं कि जायेगी.
इस दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय केतार के दाखिला पंजी में बच्चों का नामांकन भी लिया. उन्होंने कहा विद्यालय के पोषक क्षेत्र के छह से 14 वर्ष के एक भी बच्चे अनामांकित न रहे. यह जिम्मेवारी शिक्षकों के साथ-साथ प्रबंधन समिति को भी है.