गढ़वा. : गढ़वा जिले में लोकसभा चुनाव के मतदान का 95 बूथों पर वेब टेलीकास्ट किया जायेगा़ इसे राज्य व केंद्रीय चुनाव पदाधिकारी भी देखेंगे़ इसके लिए ऐसे बूथों का चयन किया गया है, जहां बिजली व इंटरनेट कनेक्टविटी की पर्याप्त व्यवस्था है़ मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हर्ष मंगला ने कहा कि गढ़वा जिले के 1171 बूथों में मतदान को लेकर 107 कलस्टर व 148 सेक्टरों के चिह्नितकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है़.
इनका रोड मैप भी तैयार कर लिया गया है़ रोड मैप के अनुसार ही सुरक्षाबल व मतदानकर्मियों को बूथों तक लाया जे जाया जायेगा़ उन्होंने बताया कि जिले के सभी बूथों पर सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे, लेकिन वैसे बूथ जो संवेदनशील या अतिसंवेदनशील चिह्नित किये गये है़ं वहां सुरक्षा बलों की संख्या ज्यादा रहेगी़ जिले में अभी तक 950 बूथ संवेदनशील व अतिसंवेदनशील के रूप में चिह्नित किये गये है़ं उन्होंने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर 211 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया गया है़, जबकि 110 वारंटियों के गिरफ्तारी का प्रयास अभी किया जा रहा है.